बरियारपुर थाना क्षेत्र के पेरू मंडल टोला गांव से 285 लीटर विदेशी शराब के साथ एक शराब माफिया अवधेश मंडल गिरफ्तार।गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने पेरू मंडल गांव में की छापेमारी।मुंगेर जिले में अवैध शराब के खिलाफ लगातार छापेमारी चल रही है वही छापेमारी के दौरान भारी मात्रा में देसी और विदेशी शराब की बरामदगी हो रही है।बरियापुर थाना पुलिस ने बीती रात पेरू मंडल टोला निवासी अवधेश मंडल के घर में छापेमारी की जहां पुलिस ने भारी मात्रा में घर में रखे कार्टून में विदेशी शराब बरामद किया। वही छापेमारी के दौरान अवधेश मंडल को गिरफ्तार कर लिया गया। जानकारी देते हुए बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि गुप्ता के आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई जहां 285 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया।उन्होंने कहा कि गिरफ्तार शराब माफिया अवधेश कुमार मंडल पूर्व में भी शराब के मामले में जेल जा चुका है और यह अवैध शराब  बेचता है।जब्त शराब में मैकडॉनल्ड्स 375ml की 205 बोतलें,375ml इंपीरियल ब्लू की 75 बोतलें व 750ml ब्लेंडर्स प्राइड की 240 बोतलें थी।