कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन अभिकरण आत्मा मुंगेर की ओर से बरियारपुर प्रखंड के रघुनाथपुर गांव में मशरूम उत्पादन तकनीकी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुधीर कुमार के नेतृत्व में किया गया।जहां प्रखंड तकनीकी प्रबंधक सुधीर कुमार ने मां गंगा महिला किसान समुह के सदस्यों को मशरूम उत्पादन तकनीक का प्रशिक्षण दिया।इस दौरान किसानों को डेयरी, मशरूम व मसाला की खेती की बारे मे जानकारी दी गई। महिला किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मशरूम की खेती करने का सुझाव दिया गया। साथ ही इसके लिए उन्हें आवश्यक टिप्स दिए गए।उन्होंने कहा कि ढींगरी मशरूम का उत्पादन बहुत ही आसान होता है। इसके लिए स्पान (मशरूम बीज), भूसा, प्लास्टिक की थैली, फार्मेलिन आदि की आवश्यकता होती है। एक किलोग्राम स्पान में 10-12 बैग मशरूम तैयार हो जाता है और प्रति बैग दो से तीन किलोग्राम का उत्पादन होता है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रति बैग की लागत 12-20 रुपये आती है और बाजार में प्रति किलो 100- 150 रुपये की बिक्री होती है।