जमीन विवाद सुलझाने को लेकर शनिवार को अंचल कार्यालय बरियारपुर में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व अंचलाधिकारी बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार ने किया।इस दौरान अंचल अवर निरीक्षक सीताराम मधुर,कर्मचारी हरिविक्रम आदि उपस्थित थे।जनता दरबार में दो पुराने जबकि छः नए जमीन विवाद से संबंधित मामलें आए।उपस्थित अधिकारियों के समक्ष तीन मामलों को निष्पादित किया गया।वहीं पांच मामले लंबित हैं।जिनका अगली तिथि पर निष्पादन किया जाएगा।