बिहार राज्य के जिला मुंगेर के हवेली खडगपुर के ग्राम भदौरा से अमित कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ग्रामीण क्षेत्रो में लड़के और लड़कियों में काफी भेदभाव होता है। बेटे को पढ़ाने के लिए लोग घर से बाहर तक मदद करते है। उनकी शिक्षा के लिए उन्हें दिल्ली ,मुंबई, कोलकाता ,भागलपुर भेज देते है। पर बेटी को ऊँची शिक्षा नहीं मिल पाती है।वे तो ग्राम स्तर पर भी नहीं पढ नहीं पाती है क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र में इतनी समस्याएं है जिसको देख कर माता पिता अपने बेटी को स्कुल नहीं भेजते है। लोग मज़बूरी में भी भेदभाव करते है पर अब परिवर्तन हुआ है फिर भी शहर अपेक्षा गाँव में भेदभाव देखा जाता इनका कहना है की बेटा बेटी में भेदभाव नहीं करना चाहिए। अगर बेटी शिक्षित होती है तो एक पूरा समाज शिक्षित होता है और एक घर से दूसरे घर का सम्बन्ध भी अच्छा रहता है। अब के समय के अनुसार बेटा बेटी को समान शिक्षा मिलनी ही चाहिए।