प्रखंड क्षेत्र में दिवाली व छठ पूजा सकुशल संपन्न होने के बाद परदेसी अपने काम पर लौटने लगे हैं। इसको लेकर बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने को यात्रियों की भीड़ देखी जा रही हैं।बता दें कि दीपावली व छठ मनाने के लिए दूसरे राज्यों में काम करने वाले बड़ी संख्या में अपने घर आए है।जो पूजा खत्म होने के अपने बाद कामकाज पके लिए निकल पड़े।इसके चलते बरियारपुर रेलवे स्टेशन से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पंजाब सहित अन्य शहरों तक जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों की भीड़ देखी जा रही हैं।