जमीन विवाद सुलझाने को लेकर अंचल कार्यालय बरियारपुर में अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया।जनता दरबार में जमीनी विवाद से संबंधित कोई नया मामला नहीं आया।वहीं पुराने दो मामले की सुनवाई हेतु नोटिस भेजा गया था। लेकिन नोटिस पर किसी भी वादी के उपस्थित नहीं होने के कारण पुराने मामले में अगली तिथि दी गई। इस मौके पर अंचलाधिकारी जयप्रकाश स्वर्णकार के साथ कर्मचारी हरि विक्रम व अन्य उपस्थित थे।