लोक आस्था के महापर्व छठ का आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया है।जहां छठ महापर्व को लेकर अस्ताचल और उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पौरु मंडल टोला गांव में ग्रामीणों द्वारा चचरी पुलिया निर्माण किया गया।क्योंकि पौरु मंडल टोला गंगा घाट को जाने वाले रास्ते पर काफी कीचड़ व दलदल था।जिससे छठ व्रतियों व लोगों को छठ घाटों तक जाने आने में कोई परेशानी न हो इस कारण ग्रामीणों ने बिना किसी सरकारी सहायता के चचरी पुल का निर्माण किया।पुल बनने में सैकड़ों बांस, रस्सी और दर्जनों मजदूरों के अलावे ग्रामीणों ने स्वयं परिश्रम से चचरी पुल का निर्माण किया।इस चचरी पुल के निर्माण में आने वाला खर्च प्रशासन की ओर से नहीं दिया गया है।