हिन्दूओं का महत्वपूर्ण त्योहार लोक आस्था का महापर्व छठ प्रखंड क्षेत्र में सभी जगहों पर शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।बरियारपुर धर्मशाला स्थित छठ घाट को सुन्दर एवं आकर्षक बनाए जाने को लेकर छठ पूजा समिति की ओर से दोनों तरफ छठ घाटों पर अपने सुविधा के अनुसार से साज-सज्जा सहित लाइटिंग के साथ छठ मां एवं सूर्य भगवान का प्रतिमा स्थापित किया गया था। जिससे छठ घाटों की भव्यता काफी बढ गया था। जिसे देखने के लिए छोटे छोटे बच्चों सहित श्रद्धालुओ के बीच काफी उत्साह देखा गया है। इस मौके पर छोटे-छोटे बच्चे, युवा युवतियां एवं बुजुर्गों ने काफी उत्साह के साथ छठ ब्रतियो के आगे संध्या डूबते हुए सूर्य एवं सुबह उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। तथा नदी एवं तालाबों में श्रद्धालुओ ने जमकर पानी में डूबकी लगाकर इस महापर्व का आनंद उठाया।