बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में लोक आस्था के महापर्व छठ का आज उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समापन हो गया है।जहां आज सुबह दीवाली टोला गांव के ग्रामीणों ने गांव में चंदा करके एनएच 80 स्थित ब्रह्मस्थान मंदिर से कल्याणटोला गंगा छठ घाट जाने वाले मुख्य पथ को पांच हजार मिट्टी के दिए जलाकर सुसज्जित किया।ताकि इस पथ से कल्याणटोला गंगा छठ घाट तक जाने वाले छठ व्रतियों व अर्घ्य देने वाले लोगों को अंधेरे में किसी प्रकार की कठनाई न हो।