लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा को लेकर प्रखंड वासियों में काफी उत्साह का माहौल हैं।एक ओर जहां दुकानदार छठ पूजा की सामग्री की बिक्री के लिए इसकी खरीदारी कर स्टाक करने में लगे हैं, वहीं दूसरी ओर सूप बनाने वाले कारीगरों में सूप बनाने की होड़ मची हुई है।इससे सुप बनाने वाले कारीगरों को भी जमकर ऑर्डर मिल रहे है।जिसे समय पर सूप व डाला देने के लिए कारीगर एक माह पूर्व से ही काम पर जुटे है।प्रखंड के ब्रह्मस्थान गांव में महादलित परिवार के लोग सुबह से ही सूप, दाउरा व डाला बनाने में जुट जा रहे है। इस काम में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। अपने परिवार के लिए भोजन बनाने के बाद शाम तक काम पर लगी रहती है। सूप निर्माण कर रहे सुरेश मलिक ने बताया कि हम लोग एक माह पूर्व से सूप बनाने में जुटे है।उन्होंने कि बांस महंगा हो जाने अब कम बचत होता है। सूप 80 से 100 रुपये तक बिकता है। इसी रुपये से अपने परिवार का भरण-पोषण करते है।