चार दिनों तक चलने वाला भगवान सूर्य की उपासना का महापर्व छठ सोमवार यानी आज से नहाय-खाय के साथ आरंभ हो गया।छठ व्रती नहाय-खाय के दिन गंगा स्नान करने के बाद प्रसाद स्वरूप अरवा चावल, चना की दाल, कद्दू की सब्जी, आंवले की चटनी आदि ग्रहण कर चार दिवसीय पर्व का अनुष्ठान शुरू करेंगी। इसके लिए आज सुबह से ही बरियारपुर के विभिन्न गंगा घाटों पर व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी। ऐसा ही नजारा प्रखंड के नदियों और जलस्त्रोतों के किनारे भी दिखा।नहाय-खाय के दिन व्रती प्रसाद ग्रहण करेंगी। वहीं, मंगलवार नौ नवंबर को खरना,10 नवंबर बुधवार को सायंकालीन अर्घ्‍य एवं 11 नवंबर को उगते सूर्य को अर्घ्‍य देकर व्रती महापर्व का समापन करेंगी।