विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर के कनीय अभियंता सुजीत कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग मानव बल की टीम ने बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में 3 बिजली बिल बकायेदारों का कनेक्शन काट दिया।जिनमे नीरपुर निवासी किसनु मंडल,नजीरा कल्यानपुर निवासी पंचा देवी व कंचल देवी कुमारपुर निवासी का विद्युत कनेक्शन काटा गया है।इस संबंध में विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर के कनीय अभियंता ने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से कहा कि अगर आपका बिजली बिल का बकाया तो अविलंब जमा करें, अन्यथा आपका विद्युत कनेक्शन काट कर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान उनके साथ विद्युत विभाग मानव बल के सदस्य प्रदुम्न पासवान, धर्मवीर व मुकेश कुमार साथ चल रहे थे।