बरियारपुर प्रखंड क्षेत्र में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 आठवें चरण में होना है। इसे लेकर बुधवार से नाजिर रशीद (एनआर) कटाने का कार्य शुरू हो गया है।वहीं प्रखंड मुख्यालय में नाजिर रसीद कटाने के लिए काउंटर के बाहर अभ्यर्थियों की लंबी कतार देखी गई।पहले दिन एनआर काटने के लिए 837 अभ्यर्थियों ने प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर पंचायत के अलग-अलग पदों पर चुनाव लड़ने के लिए नाजिर रशीद कटाया। हलांकि सबसे ज्यादा भीड़ वार्ड सदस्य पद के लिए नाजिर रशीद कटाने वाले काउंटर में देखा गया।इस संबंध में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार ने बताया कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अलग-अलग काउंटर का व्यवस्था कराया गया है।उन्होंने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के 11 पंचायतों के लिये मुखिया, सरपंच, पंच,पंचायत समिति व वार्ड सदस्य पद के चुनाव को लेकर एनआर कटने के कार्य शुरू हो गया है।प्रथम दिन मुखिया पद के लिए 98,पंचायत समिति पद के लिए 43,सरपंच पद के लिए 36,पंच पद के लिए 110 व वार्ड सदस्य के लिए 553 कुल 837 अभियर्थियों ने नाजिर रसीद के लिए आवेदन पत्र दिए जिन्हें नाजिर रसीद प्रदान किया गया।