बरियारपुर तीन बटिया चौक पर देर रात पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भागवत प्रसाद की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण।दरअसल तारापुर उपचुनाव को लेकर तारापुर जाने के क्रम में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार की देर रात बरियारपुर तीन बटिया चौक पहुंचे जहां राजद कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया।नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तीन बटिया चौक स्थित भागवत प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इस दौरान ग्रामीणों द्वारा लालू रावडी जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे।जिसके बाद तेजस्वी यादव तारापुर की ओर प्रस्थान किए।बिहार उपचुनाव के दो सीटों पर जीत के लिए सभी दलों ने अपनी कमर कस ली है। तारापुर सीट पर राजद उम्मीदवार की जीत के लिए अब तेजस्वी यादव की एंट्री विधानसभा में हो गयी है।16, 17, 18 और 19 अक्टूबर तक वह तारापुर में रहकर नुक्कड़ सभा, चुनावी सभा एवं पंचायतों का दौरा कर RJD उम्मीदवार अरुण साह के लिए वोट मांगेंगे।