बरियारपुर प्रखंड में हर साल ही बाढ़ तांडव मचाती है और इसके बाद लोग राहत राशि लेने के लिए अगली बाढ़ तक सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटते रहते हैं।बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि वे लंबे समय से बाढ़ राहत राशि के लिए अंचल अधिकारी के कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इस संबंध में अंचलाधिकारी बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार ने बाढ़ पीड़ित से कहा कि वैसे बाढ़ पीड़ित जिनका बाढ़ राहत राशि उनके बैंक खातों ने नहीं आया है वे सभी अपना बैंक खाता, मोबाइल नंबर,वार्ड नंबर व आधार कार्ड का छाया प्रति अंचल कार्यालय में आकर शीघ्र जमा करें।उन्होंने ग्रामीणों से कहा सभी को बाढ़ राहत राशि मुहय्या कराई जाएगी कार्य में कोई कोताही नहीं की जाएगी।