गुप्त सूचना के आधार पर बरियारपुर पुलिस ने गांधीपुर गांव से 876 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक को गिरफ्तार किया।इस संबंध बरियारपुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि प्रखंड के गांधीपुर गांव में शिवशंकर सिंह के पोल्ट्री फार्म से 876 बोतल (328.5)लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया।जब्त शराब में 510 बोतल रॉयल स्टेज,288 बोतल इंपीरियल ब्लू,78 बोतल स्टर्लिंग 78 व स्टर्लिंग रिजर्व के 88 बोतल हैं।उन्होंने बताया कि जब्त शराब को बरियारपुर थाना लाया गया व शिव शंकर सिंह को गिरफ्तार कर हाजत में बंद किया।शराब की बोतलों की गिनती कर पुलिस ने कांड अंकित किया व गिरफ्तार शिव शंकर सिंह को जेल भेज दिया।