बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी ) ने गुरुवार को 65वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया। इस परीक्षा में बरियारपुर प्रखंड के कल्याणपुर गांव की बेटी अनीशा राणा ने 18 वां अंक हासिल कर अपने गांव के साथ पूरे जिले का नाम रोशन किया।इस संबंध में पिता अधिवक्ता अशोक कुमार सिंह ने बताया कि बेटी अनीशा ने अपनी 12वीं तक की पढ़ाई डीएवी मुंगेर से पूरी की है। जिसके बाद वह में स्नातक की पढ़ाई के लिए पटना चली गई।जहां उसने 2019 में भौतिकी से स्नातक पास किया।इस दौरान व स्नातक के साथ सिविल सर्विस व बीपीएससी की तैयारी में लगीं रही। वर्ष 2019 में स्नातक पास करने के बाद मात्र दो माह बाद 65 वें बीपीएससी की पीटी परीक्षा दी।वहीं मेंस देने के बाद उनसे 65 वीं बीपीएससी परीक्षा में 18 रैंक हासिल किया।