80 वर्षीय वृद्ध धीरन पंडित के दाह संस्कार के दौरान उत्पन्न हुए विवाद को लेकर तीन लोगों ने ब्रह्मस्थान गांव निवासी बब्बू मंडल के घर पर आकर उनकी जमकर पिटाई कर दी।मामला बरियारपुर थाना पहुंचा जहाँ से घायल बब्लू मंडल को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरियारपुर भेजा गया।इस संबंध में बबलू मंडल के परिजनों ने बताया कि बब्लू मंडल वृद्ध धीरन पंडित के दाह संस्कार में गए थे।जहां कूछ लोगों में चिढ़ा-चिढ़ी का दौर प्रारंभ हुआ जिसे देखकर अनेक ग्रामीण हस्सी ठिठोली करने लगे जहां ग्रामीणों के साथ बबलू मंडल भी हसने लगे जिसके बाद तीन लोगों ने घर पर आकर इनकी पीटाई कर दी।घटना के संबंध में बबलू मंडल ने तीनों के विरुद्ध बरियारपुर थाना का मुकदमा दर्ज कराया।