नहाय खाय के साथ मंगलवार को जितिया पर्व की शुरुआत हुआ।जितिया पर्व को लेकर प्रखंड के विभिन्न गंगा घाटों पर गंगा में स्नान करने वाली व्रती महिलाओं की भीड़ सुबह से देर शाम तक जुटी रही।गंगा स्नान के बाद महिलाओं ने मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की।संतान की सुख-समृद्ध‍ि के ल‍िए रखे जाने वाले जितिया व्रत को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह देखने को मिला।तीन दिन के इस व्रत में पहला दिन नहाय खाय, दूसरे दिन निर्जला व्रत और तीसरे दिन पारण किया जाता है।