बिहार में बेशक शराबबंदी लागू है लेकिन आए दिन शराब से संबंधित मामले सामने आते रहते हैं। ताजा मामला बरियारपुर रेलवे स्टेशन में देखने को मिला। यहां एक शराबी शराब के नशे में धुत्त बेहोशी की हालत प्लेटफार्म नंबर एक पर मिला।जिसे देख रेलयात्रियों ने इसकी सूचना बरियारपुर रेल थाना को दी।जिसके बाद रेल थाना बरियारपुर के एएसआई मोहम्मद साबिर खां ने उन्होंने शराबी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में रेल थाना जमालपुर को भेज दिया।जहां ब्रेथ एनालाइजर मशीन शराब के नशे की जांच की गई जिसके बाद कांड अंकित कर शराबी को सदर हॉस्पिटल मुंगेर को जांच हेतु भेजा गया। इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष जमालपुर सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सत्यता को देखते हुए शराबी बाबूलाल हेंब्रम जो खड़गपुर थाना क्षेत्र के छोटकी हथिया गांव निवासी हैं उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।