फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर से आज जागरूकता रथ रवाना किया गया।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के वरिय चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शाहिद मोहसीन ने हरी झंडी दिखाकर रथ को रवाना किया।रथ अगले 14 दिनों तक प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करेगा।इसका उद्देश्य फाइलेरिया उन्मूलन के लिए प्रचार-प्रसार करना और लोगों को इसकी जानकारी देनी है कि डीईसी व एल्बेंडाजोल की गोली कितनी आवश्यक है। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ.शाहिद मोहसीन ने कहा कि एल्बेंडाजोल की गोली हमेशा चबाकर खाएं। गोली को कभी भी खाली पेट नहीं खाएं। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है।