बिहार राज्य के मुंगेर जिला के नौवागढी दक्षिणी पंचायत के बजरंग बली नगर से विजय कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से बेटी की शिक्षा सबकी भलाई इस कार्यक्रम के तहत लोक गायक परमानंद परोपकार से साक्षात्कार किया गया। परमानंद परोपकार ने बताया कि बेटी को इसलिए पढ़ाना चाहिए ताकि वह अच्छे वंशज को चला सके खेती के तरह बेटी को भी खुशहाल रख सके तभी अच्छे घर में जाकर अपने परिवार को रोशन करेगी। उन्होंने कहा कि माता पिता का फर्ज होना चाहिए की वह अपनी बेटी को उच्च शिक्षा दे और उसके सपने को साकार कर सके