बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग पर मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान के समीप बैलेरो पिकअप वाहन के पीछे का एक पहिया खुल जाने के कारण तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ।स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मध्य रात्रि के करीब दो बजे बरियारपुर की ओर से पिकअप वाहन मुंगेर की ओर जा रहा था।इसी दौरान मध्य विद्यालय ब्रह्मस्थान के समीप अचानक तेज रफ्तार पिकअप का पीछे का एक पहिया खुलकर अलग हो जाने के कारण वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।हालांकि गनीमत रही कि चालक व अन्य किसी को चोट नहीं लगी।