विश्व को कर्म प्रदान करने वाले भगवान विश्वकर्मा की पूजा प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को धूमधाम से हुई। विश्वकर्मा पूजा को लेकर सुबह से ही लोगों में उत्साह देखा गया। फल व मिठाइयों की खरीदारी के लिए दिन भर बाजार में भीड़ लगी रही। विश्वकर्मा पूजा को लेकर लोगों ने अपने-अपने वाहनों की साफ-सफाई कर उनकी पूजा अर्चना की एवं मिठाइयों भी बांटी। इधर लोहा पार्ट्स की दुकान, डेकोरेशन, आरा मशीन, आटा चक्की सहित अन्य छोटे-बड़े सभी दुकानों में भी विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की गई। इन जगहों पर शाम में पंडितों द्वारा पूजा-अर्चना कराई गई। साथ ही श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। वहीं गांधीपर गांव में देवी साह आरा मिल पर भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई।जहां ग्रामीणों में पूजन अर्चन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया।इसके बाद महर्षि मेंही दास सत्संग का आयोजन किया गया जहां अनेक श्रद्धालुओं ने सत्संग का आनंद लिए।