बरियारपुर-मुंगेर मुख्य मार्ग पर गांधीपुर गांव के समीप मैजिक की टक्कर से साइकिल चालक घायल चालक वाहन लेकर फ़रार।घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि 12 वर्षिय बालक राजू कुमार पिता संजय सिंह जो कि ऋषिकुण्ड हाल्ट निवासी हैं।बालक बरियारपुर बाज़ार से निजी उपयोग के सामान को लेकर साइकिल से अपने घर ऋषिकुण्ड हाल्ट जा रहा था जहां घर वापसी के क्रम में गांधीपुर एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के समीप तेज रफ़्तार मैजिक ने बालक को पीछे से टक्कर मारकर मुंगेर की ओर फ़रार हो गया।मैजिक की टक्कर से बालक घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।जिसे अचेत अवस्था मे ग्रामीण छोटू,आर्यन,गोलू व अमन कुमार आदि के सहयोग से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर इलाज के लिए लाया गया।जहां डॉ ने बालक के दाएं हाथ मे फैक्चर बताया लेकिन एक्सरे के बाद इसकी पुष्टि की जाएगी।