बरियारपुर-खड़गपुर मुख्य मार्ग 333 पर चलने वाले वाहनों के मालिक व चालक उप-चालक द्वारा बरियारपुर रेलवे स्टेशन वाहन पड़ाव का विरोध करते हुए अपना एक अलग संगठन तैयार करने के लिए साधु बाबा स्थान में एक बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में सर्वसम्मति से संगटन के लिए अध्यक्ष भीष्म कुमार उर्फ लालू यादव,सचिव संजय कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए संतोष कुमार यादव को चुना गया हैं। इस संबंध में सचिव संजय कुमार ने बताया कि ये संगठन इसलिए बनाया गया हैं क्योंकि आए दिन हम लोगों को बरियारपुर रेलवे स्टेशन वाहन पड़ाव के कर्मियों द्वारा कभी बोला जाता है कि 100 लेगें तो कभी बोला जाता है कि बाहरी गाड़ियों को ही चलाएंगे यहा के गाड़ियों को नही चलाने देगें।इसलिए हम लोग एकत्रित होकर इसका विरोध करेंगे।सुचारू रूप से हमारी गाड़ी कैसे चलेगी स्टैंड से इसके लिए हम लोग आपस में समझौता कर संगटन बैठाकर अपनी गाड़ी व चलायेंगे व चलवाएंगे।उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन वाहन पड़ाव में आए दिन वाहन चालकों से वाहन पड़ाव के कर्मचारी कभी चालक तो कभी वाहन के मालिक के साथ मारपीट करता है। रेलवे वाहन पड़ाव का विरोध करते हुए हम लोगों ने एक संगठन तैयार किया है।