प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर के प्रांगण में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।इसमें 110 आशा कर्मियों को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की जानकारी दी गई।इस संबंध में जानकारी देते हुए प्रखंड समन्वयक रविरंजन सिन्हा ने बताया कि आगामी 20 सितम्बर से फाइलेरिया रोग से बचाव के लिए अभियान चलाया जाएगा।उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मच्छरों के काटने से होने वाला संक्रामक रोग है। इसे हाथीपांव के नाम से जाना जाता है।जहां रविरंजन सिन्हा के साथ दो और प्रशिक्षक बीबीडीएस आशीष कुमार सिंह व केअर से नटराज सिंह प्रखंड समन्वयक ने आशा कर्मियों को रोग से बचाव व दवाइयों पर प्रशिक्षण दिया।