प्रखंड मुख्यालय स्थित अम्बेडकर भवन में गत 26 अगस्त से आरंभ राज मिस्त्रियों का सात दिवसीय भूकंपरोधी भवन निर्माण का गैर आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का संपन्न हुआ। बिहार राज्य आपदा विभाग के तत्वावधान में तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण कुमार के सफल नेतृत्व में आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में क्षेत्र के 30 राजमिस्त्रियों ने विॆधिवत प्रशिक्षण लिया।समापन समारोह के मौके पर सभी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र निर्गत किया गया। मौके पर अंचलाधिकारी बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार, अंचल निरीक्षक सीताराम मधुर आदि उपस्थित थे।