आजाद हिंद सामाजिक फाउंडेशन बरियारपुर (मुंगेर) के तत्वाधान में क्षेत्र में वरिय युवा छात्रों एवं अभिभावकों के सहयोग से प्रखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय अनुसूचित जाति टोला खड़िया के 80 छात्र-छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।जहाँ प्रथम से पंचम वर्ग के 80 छात्र- छात्राओं के बीच स्लेट, पेंसिल, कॉपी, कलम तथा पुस्तक आदि का वितरण संस्था के संरक्षक समाजसेवी श्री राम दिलीप पासवान ने अपने दस सदस्य टीम के माध्यम से किया साथ ही विद्यालय प्रांगण में औषधि वृक्ष नीम के पेड़ का वृक्षारोपण किए।इस संबंध में रामदिलीप पासवान ने बताया कि संस्था मुख्य रुप से गरीब असहाय लोगों के बीच नई शिक्षा नीति पर चर्चा परिचर्चा कर जागरूकता तथा बेरोजगारों के बीच रोजगार के लिये प्रेरित करेगी। संस्था एक बुक बैंक की स्थापना पुस्तकालय के रूप में करेगीं।जहां प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों की तैयारी में वरीय छात्र सहयोग करेंगे साथ ही पुस्तक की व्यवस्था करेंगे।बाढ़ तथा प्राकृतिक आपदाओं में जन सेवा कार्य को प्राथमिकता देगी।इस कार्य में मोहित कुमार चौधरी के नेतृत्व में दस सदस्य की टीम अंजनी कुमार चौधरी,गौरव कुमार, मोनू सिंह, पीयूष कुमार जायसवाल,शालम चौधरी,गौतम कुमार, रितिक राज,मोनू साह, कुणाल चौधरी व मोनू साह ने अहम भूमिका निभाए।वहीं इस कार्य में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती बिंदु कुमारी,सहायक शिक्षक विनोद कुमार,सुनीता कुमारी,बलराम सिंह तथा स्थानीय वार्ड सदस्यों ने भाग लिया तथा काफ़ी सहयोग किया।