विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर से बाढ़ का पानी निकलने पर शक्ति उपकेंद्र के उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति बहाल करने के लिए गुरुवार को कनीय अभियंता सुजीत कुमार ने मजदूर के अभाव में अपने मानवबलों के साथ विद्युत शक्ति उपकेंद्र की सफाई में भीड़ गए। कनीय अभियंता ने बताया------------ इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि बाढ़ का पानी विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर में प्रवेश कर जाने के कारण विद्युत उपकरणों की सुरक्षा हेतु विद्युत शक्ति उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गई थीं।विद्युत शक्ति उपकेंद्र से पुनः विद्युत आपूर्ति बहाल करने हेतु विद्युत शक्ति उपकेंद्र की साफ सफाई कर विद्युत उपकरणों को पैनल रूम में इन्स्टाल किया जाएगा।उन्होंने बताया कि विद्युत शक्ति उपकेंद्र बरियारपुर के सभी फीडरों को वैकल्पिक व्यवस्था के तहत विद्युत आपूर्ति बहाल की जा रहीं हैं कल्याणपुर को सुल्तानगंज से,बरियारपुर बाज़ार फीडर को शामपुर से,उदयपुर फीडर को सफियाबाद से जोड़ा गया हैं।