बरियारपुर-सुल्तानगंज राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 80 पर बरियारपुर बड़ी दुर्गा स्थान के समीप सुल्तानगंज से मुंगेर की ओर जा रही BR 01G3607 बोलेरो पिकअप वाहन को पीछे करने के दौरान पास के दो दुकानों में जा टकराई वाहन के दूकानों में टकराने से दुकान संचालक किशन टिबरेवाल व मोनू टिबरेवाल बाल बाल बचें।घटना के संबंध में आक्रोशित ग्रामीणों ने बेलोरो पिकअप वाहन के चालक की जमकर पिटाई कर दी जिससे चालक बुरी तरह घायल हो गए जहां कुछ ग्रामीणों की सहायता से चालक को निजी अस्पताल में ईलाज के लिए ले जाया गया संवाद प्रेषण तक चालक इलाजरत हैं। घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि इस घटना में दुकानदारों के सामानों की आंशिक रूप से क्षति हुई है।जहां संवाद प्रेषण तक बरियारपुर पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची थीं।