मंगलवार की सुबह शामपुर थाना क्षेत्र के पुरुषोत्तमपुर गांव में सपनिया नदी में नहाने के दौरान एक 12 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गई। पुरुषोत्तमपुर मुसहरी निवासी सुरेश मांझी उर्फ़ सुरो मांझी का 12 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार सपनिया नदी के पानी में नहा रहा था। वह नहाने के दौरान अचानक वह गहरे पानी में चला गया। जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। घटना के सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि सुरेश मांझी का 12 वर्षिय पुत्र सुमित कुमार जो घर के पास ही सपनिया नदी में स्नान करने गया हुआ था जहाँ नहाने के क्रम पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चले जाने से डूब गया।जहां पिता सुरेश मांझी के साथ 8 से 10 ग्रामीणों ने बच्चे को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बरियारपुर लाए जहां डॉ अमरीश पुरी ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया।वहीं डॉ ने सुरेश मांझी को सलाह दी गई है कि उक्त घटना की सूचना तत्क्षण शामपुर थाने में जाकर दें।शव को अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेजा दिया गया।