विद्युत शक्ति उप केंद्र बरियारपुर में में व्यापक पैमाने पर बाढ़ का पानी घुस जाने के बाद मंगलवार को बरियारपुर विद्युत शक्ति उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति बंद कर दिया गया। अब बरियारपुर को तीन पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति किया जा रहा है। यह जानकारी सहायक अभियंता मिथलेश कुमार ने दी।उन्होंने बताया कि बरियारपुर बाजार फीडर को शामपुर विद्युत पावर सब स्टेशन से बिजली आपूर्ति किया जा रहा है। वहीं कल्याणपुर फीडर को सुलतानगंज से तथा उदयपुर को सफियाबाद से बिजली आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था की गयी है। बाढ़ को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं के लिए बेहतर बिजली व्यवस्था किया जा रहा है।