बरियारपुर प्रखंड के उत्तरी पंचायत के कला भवन के परिसर में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार के भू अभिलेख एवं परिमाप निर्देशालय के तत्वावधान में विशेष सर्वेक्षण अमीन, कानूनगो एवं सहायक बंदोबस्त पदाधिकारियों की एक दिवसीय अंचल स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन अंचलाधिकारी बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार के अध्यक्षता में किया गया।जहाँ विशिष्ट अतिथि के रुप में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी मुख्यालय अरबिंद कुमार उपस्थित थे।जहां अंचलाधिकारी बरियारपुर जयप्रकाश स्वर्णकार ने शिविर में उपस्थित सभी कर्मी को निर्देश दिए की किसी भी कार्य मे कोई कोताही नहीं बरते कार्य को युद्धस्तर जारी रखें।वहीं सभी कर्मी व अधिकारियों के बीच सभी कार्यों पर मंथना की गई जहां सभी अपने अपने विषय से हल ढूंढने का भी प्रयास किए। वहीं इस शिविर में बरियारपुर शिविर पदाधिकारी पूजा कुमारी, टेटिया बंबर शिविर पदाधिकारी ऋषिराज (टेकनिकल), संविदा अमीन (अनुभवी) बाबूलाल प्रसाद, संविदा अमीन (अनुभवी) आनंद चंद्र पटेल, संजय पांडे, कानूनगो के सोनू कुमार,मिथुन मंडल, राजीव कुमार, गौरव कुमार आदि उपस्थित थे।