धरहरा(संवाददाता):धरहरा थाना क्षेत्र के ईटवा गाँव में दो प्रेमियों के वर्षों का प्यार समाजसेवी महेश यादव व ग्रामीणों के सहयोग से शादी मे बदल गया।रविवार को धरहरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार सिंह के पहल पर समाज के बुद्धि जीवियो ने पचरूखी गाँव के शिव मंदिर मे नित्यानन्द साह के पुत्र रोहित कुमार एवं स्वं शंकर साह की पुत्री का हिन्दु रीति-रिवाज के तहत विवाह करवाया।शनिवार को दोनो परिवार के बीच आपसी प्रेम-प्रसंग को लेकर तनातनी हो गई थी जिसका मामला धरहरा थाना पहुँचा।थानाध्यक्ष ने समाजसेवी महेश यादव व ईटवा पंचायत के बुद्धिजीवियो को बुलाकर दोनो परिवार के सदस्यो को समझा-बुझाकर प्रेम -प्रसंग को शादी के पवित्र बंधन मे बंधाने हेतु पहल करने को कहा।वार्ड सदस्य महेशी यादव व समाज के बुद्धिजीवियो ने लड़का ,लड़की के एक ही जाति के होने के कारण दोनो परिवारो को समझा -बुझाकर दोनो परिवार के सदस्यो के रजामंदी पर पचरुखी गाँव के शिव मंदिर मे हिन्दु रिति-रिवाज के अनुसार पंडितजी ने शादी के मंडप पर वर व वधु को सात फेरे लगाकर विवाह सम्पन्न कराया ।