• घर से बाहर यही है आपका सुरक्षा कवच • अफवाहों को नजरंदाज कर सावधानी रखें और सुरक्षित रहें खबर हैपटना से- पूरी दुनिया कोरोनावायरस वैश्विक महामारी से जूझ रही है. ऐसे में सोशल मीडिया के माध्यम से कोरोना संक्रमण को लेकर अफवाह और मिथक फैलाए भी जा रहे हैं. हमें इन चीजों को नजरंदाज कर सही जानकारी एवं जरुरी सुरक्षा के साधन अपनाकर कोरोनावायरस से खुद को और अपने परिवार को बचाना है. इस कठिन समय में यह देश के नागरिकों द्वारा की गयी राष्ट्रसेवा होगी. घर से बाहर जाना हो तो करें फेस मास्क का उपयोग: सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के रिपोर्ट के अनुसार बिना मास्क पहने घर से निकलना संक्रमण को न्योता देना है. रिपोर्ट बताती है कि भीड़ वाली जगहों पर किसी को पता नहीं होता की कौन व्यक्ति इस महामारी के विषाणु से संक्रमित है. इसलिए अगर घर से बाहर जाना हो तो चेहरे पर मास्क जरूर लगायें. पूरी तरह स्वस्थ दिखने वाला व्यक्ति भी संक्रमित हो सकता है और इससे बचाव हेतु मास्क का उपयोग अतिअवाश्यक है. रिपोर्ट बताती है अमेरिका में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए ही सभी को चेहरे पर मास्क लगाकर घर से निकलने की हिदायत दी गयी है. घर में कपड़े से बने मास्क का कर सकते हैं उपयोग: डॉ. प्रभात कुमार बताते हैं की साफ़ कपड़ा से घर में बना हुआ मास्क भी कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव में काफी हद तक कारगर है. यह भ्रान्ति है कि मास्क का उपयोग सिर्फ संक्रमित व्यक्ति को ही करना जरुरी है. यदि घर से बाहर निकलना जरुरी है तो चेहरे पर मास्क लगाना आवश्यक है. कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव में यह प्रथम कवच का काम करता है और यदि आप बाहर की धूल मिट्टी से एलर्जिक हैं तो यह उसमे भी कारगर साबित होता है. सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के रिपोर्ट के अनुसार तीन तरह के मास्क कर सकते हैं आपकी सुरक्षा: • एन-95 रेस्पिरेटर- यह मास्क कोरोना से संक्रमण हेतु सबसे कारगर माना जाता है. • सर्जिकल मास्क- इससे भी आप संक्रमण से अपना बचाव कर सकते हैं. • घर में बने मास्क- कपडा अथवा कपडा और प्लास्टिक मिश्रित मास्क भी आपको सुरक्षा प्रदान करते हं: और यह घर पर भी आसानी से ,अहिलाओं द्वारा बनाया जा सकता है.