स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार के प्रधान सचिव संजय कुमार द्वारा जारी पत्र के माध्यम से सभी जिलाधिकारी एवं सिविल सर्जन को यह दिशा निर्देश दिया गया है कि कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में आइसोलेशन/ क्वॉरेंटाइन सेंटर की स्थापना के लिए स्थल चिन्हित करने के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के पत्रांक 12 दिनांक 1/4 /2020 द्वारा निर्गत दिशानिर्देश की कंडिका (ii) में अंकित है कि जो कोविड-19 पोजिटिव व्यक्ति सिंप्टोमेटिक होंगे अथवा जिन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट की आवश्यकता होगी उन्हें विभिन्न अस्पतालों में संचालित आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेंटर में रखा जाएगा एवं उनका समुचित इलाज किया जाएगा इसके संबंध में कहा गया है कि कोविड-19 पॉजिटिव व्यक्तियों को आगे बताए जा रहे हैं संबद्धता अनुसार चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल भेजा जाना है नालंदा चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल पटना में दरभंगा, मुंगेर, सारण, पटना ( जिसमें कैमूर एवं रोहतास जिला को छोड़कर) प्रमंडल अनुग्रह नारायण मगध चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल गया में मगध प्रमंडल के जिले एवं कैमूर एवं रोहतास जिला जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर भागलपुर पूर्णिया एवं सहरसा प्रमंडल उक्त चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मे आइसोलेशन कम ट्रीटमेंट सेन्टर दो श्रेणी का बनाया जाना है श्रेणी 1 में सिंप्टोमेटिक पॉजिटिव व्यक्ति जिन्हें तत्काल विशेष चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता नहीं है। श्रेणी 2 में सिंप्टोमेटिक पॉजिटिव व्यक्ति जिन्हें विशेष एवं गहन चिकित्सीय सहायता की आवश्यकता है। पत्र के माध्यम से उपर्युक्त निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित किए जाने का निर्देश है।