धरहरा (संवाददाता ):लाकडाउन का नही किया जा रहा है सही से पालन।धरहरा प्रखंड विकास पदाधिकारी,धरहरा अंचलाधिकारी तथा धरहरा थाना अध्यक्ष के द्वारा लगातार घूम-घूमकर लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है,धरहरा पुलिस लगातार गस्ती दल के साथ थाना क्षेत्र में जाकर लाकडाउन का पालन नही करने वालो पर कारवाई करने की बात कह रही है,फिर भी कुछ मनमाने लोग अपनी मनमानी करने से बाज नही आ रहे है,ऐसा ही कुछ दशरथपुर ईटवा मे देखने को मिल रहा है।धरहरा प्रशासन की इतनी अच्छी पहल के बाद भी लोग इस महामारी को मजाक के रूप लिए हुए है,ईटवा मे लगने वाला हाट मे लगने वाली सब्जियों की दुकानें बिना दूरी बनाये लग रही है तथा सब्जियां खरीदने वाले लोग भी भीड़ बनाकर ही सब्जियां खरीद रही है। बताया जाता है कि यहाँ कुछ शिक्षक ऐसे भी है जो अपनी रोजी-रोटी के लिए अभी भी अपने कोचिंग संस्थान को चला रहे है,उनका कहना है कि अगर पढाना बंद कर देगे तो खायेगे कैसे।