बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से खबर के असर को बताते हुए कहते है कि विगत कई दिनों से मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के मोहली पंचायत के आदर्श ग्राम टीका रामपुर चण्डीका स्थान में बाढ़ का पानी घटते ही जलजमाव एवं सङांध से मच्छरों में बढ़ोतरी हुई। इससे सम्बंधित खबर को मोबाइल वाणी की ओर से कई बार चलाया गया साथ ही इस खबर को कई जगह फॉरवर्ड भी किया गया तब जाकर दिनांक 13 10 2019 को आदर्श ग्राम टीका रामपुर में मच्छरों का छिड़काव का कार्य किया गया। मोबाइल वाणी के इस पहल से यहां के लोगों में ख़ुशी है कि मोबाइल वाणी के कारण ही यह कार्य हो पाया है । पहले भी मोबाइल वाणी द्वारा बाढ़ से सम्बंधित कई समाचार चलाए गए और जिसमे लोगों को राहत सामग्री पहुंचाई गयी और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से शिविर भी लगाये गए और लोगों के इस से काफी सहायता मिली।लोगो का कहना है कि मोबाइल वाणी पर खबर के चलने से बाद में जब काम होता है तो बहुत ही खुशी मिलती है।