बिहार राज्य के मुंगेर जिले से रंजन कुमार जी ने मोबाइल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया की मोबाईल वाणी ना केवल समाचार और नवीनतम जानकारियों को पहुंचाने का काम करता है ,बल्कि यह जन समस्याओं को दूर करने का एक सशक्त माध्यम है। मोबाइल वाणी पर चलाए खबर का असर भी त्वरित देखने को मिल रहा है, अभी 2 दिन पहले मुंगेर नगर निगम के वार्ड नंबर 20 में अस्थाई डंपिंग से हो रही परेशानी की खबर चलाई गई और इसके प्रसारण के तुरंत बाद चमड़े और मांस के लोथड़े का उठाव किया गया और आज कूड़े कचरे का जो पहाड़ बन चुका था, नगर निगम द्वारा जेसीबी और ट्रैक्टर से उठाव किया गया । रंजन जी का कहना है कि मोबाइल वाली एक मंच है जहां आप भी अपने आसपास की जनसमस्याओं को संबंधित पदाधिकारियों तक अपनी आवाज पहुंचाते हैं।