बिहार के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के वार्डों की खस्ता हालत पर अगर हम एक नजर देते हैं तो महसूस होता है कि मुंगेर नगर निगम में जो हम टैक्स दे रहे हैं वह सिर्फ हमारी मजबूरियों का फायदा उठाया जा रहा है क्योंकि हम मुंगेर वासियों को मुंगेर में कहीं भी स्वच्छता ,जर्जर सड़कें नालों की जाम शुद्ध पानी एवं कूड़े के ढेर पर से ही नाक पर रुमाल रखकर ही गुजरना पड़ता है और तो और डेंगू चिकनगुनिया मलेरिया डायरिया जैसे मच्छरों से कहीं भी मुक्ति नहीं मिल रही है। यहां तक कि मुंगेर नगर निगम की ओर से पूरे मुंगेर जिले में फांगिंग तक की भी व्यवस्था नहीं कराई गई है। मुंगेर जिले में चिकनगुनिया मलेरिया और डेंगू का खतरा बढ़ता ही जा रहा है,लेकिन मुंगेर जिला प्रशासन एवं मुंगेर नगर निगम इसे लेकर कोई सतर्कता नहीं बरत रही है हालांकि स्वास्थ्य विभाग सतर्क होने का दावा कर रही है लेकिन आलम यह है कि जगह-जगह गंदा पानी जमा होते हुए देखा जा सकता है गंदगी और जल जमाव के कारण मच्छरों की तादाद बढ़ती जा रही है। मुंगेर नगर निगम हो या स्वास्थ्य विभाग तो इन इलाकों में फॉर्मिंग करवा रहा है और ना ही मच्छरों को पनपने से रोकने के कोई इंतजाम कर रहे हैं। अगर वक्त रहते उपाय नहीं किए गए तो हालात और भी बिगड़ सकते हैं। मुंगेर शहर के सरकारी अस्पतालों में सर्दी जुकाम खांसी और बुखार से पीड़ित लोग आ रहे हैं।