बिहार राज्य के जिला मुंगेर के जमालपुर प्रखंड से संतोष कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जमालपुर के जांच घर में महीनों से अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे मशीन खराब पड़ी हुई है। जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं मरीज बेहाल हैं। लेकिन उनका कोई सुनने वाला नहीं है। सरकार द्वारा अस्पतालों में मरीजों के लिए निःशुल्क अल्ट्रासाउंड, जांच एवं अन्य प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। इस स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने पहुंचने वाले मरीजों को पैथोलॉजी जांच की सुविधा वैसे तो पहले से ही कम मिल रही थी परंतु अप्रैल में सेमी ऑटो एनालाइजर मशीन और सीवीसी मशीन के खराब हो जाने के कारण मरीजों को जांच के लिए भी निजी केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। वही महीनों से मशीन खराब हो जाने के बाद भी यहां तैनात अधिकारी इन मशीनों को ठीक करवाने के बजाय तमाशबीन बने बैठे हैं । यहां आए मरीजों ने बताया कि पीएचसी में सरकार द्वारा प्रदत्त सुविधाएं पूरी तरह हाथी के दांत साबित हो रही है । अल्ट्रासाउंड और एक्सरे की सुविधा नही है ऐसे में निजी जांच केंद्रों का सहारा लेना पड़ रहा है। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बलराम प्रसाद ने बताया कि एक्स-रे संचालक की 3 महीने की राशि बकाया होने के कारण संचालक ने कार्य बंद कर दिया है।वही संचालक के बकाए भुगतान को लेकर विभाग को सूचित कर दिया गया है। और जल्द ही सभी खराब पड़ी मशीनों को दुरुस्त करवा दिया जाएगा।