बिहार के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहती है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 के लोग पानी एवं गंदगी जैसे गंभीर समस्या से जूझ रहा है वार्ड के लगभग 15000 से 18000 की आबादी के लिए पांच समरसेबल से हत्या विभिन्न योजनाओं के तहत लगाए गए हैं जिसमें से एक प्याऊ समरसेबल जो संस्कार भारती स्कूल के सामने लगा है वह पिछले 22 माह से खराब पड़ा हुआ है लोगों की प्यास बुझाने में सक्षम साबित नहीं हो रहा है। सुबह होते ही लोग गैलन बाल्टी डब्बा लेकर पानी लाने के लिए इधर-उधर भटकने लगते हैं जहां कहीं भी नल से पानी निकलता देख बाल्टी की कतार लग जाती है यहां हर घर नल की योजना शुरू तक अभी तक नहीं हुई है जबकि दर्जन भर समरसेबल और चापाकल ख़राब पड़े हुए है। इसके साथ ही सड़क किनारे नाले का कूड़ा का ढेर एवं जर्जर सड़क लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है।