बिहार के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मुंगेर मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में बैंकों के द्वारा खातों में न्यूनतम राशि रखे जाने के बाद तय किए जाने के बाद गरीबों को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है दरअसल में इनके खातों में ज्यादा पैसे नहीं होते फिर यह अपनी जरूरत के अनुसार छोटी-छोटी राशि निकालते हो और उसका उपयोग भी करते हैं अब वे क्या करेंगे। सरकार को ऐसी किसी फैसले तक पहुंचने से पहले सोच विचार कर लेनी चाहिए। इस फैसले की मार अमीरों पर नहीं बल्कि गरीबों पर ज्यादा पड़ रही है इतना ही नहीं है अभी हाल तक सरकार नए बैंक खाता खुलवाने पर अपनी पीठ थपथपा रही थी मगर अब वही खाते के बंद होने से परेशानी हो रही है। इसलिए इस फैसले पर फिर से विचार विमर्श किया जाना चाहिए।