बिहार राज्य के मुंगेर जिला से रंजन कुमार जी ने मोबाईल वाणी के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में बुनियादी एवं विश्वसनीय सुधार कर स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने की दिशा में राज्य सरकार द्वारा बड़ा कदम उठाया गया है. इसके लिए शुक्रवार को राज्य स्वास्थाय समिति के प्रांगण में एक कार्यक्रम का आयोजन कर प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार ने दर्पण प्लस ऐप को लॉन्च किया. साथ ही रक्त दान जागरूकता को लेकर एक फिल्म को भी लॉन्च किया गया. इस अवसर पर प्रधान सचिव स्वास्थ्य संजय कुमार ने बताया कि राज्य के स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं एवं उनकी गुणवत्ता की प्रमाणिक आंकड़ों के आधार पर एवं नियमित रूप से समीक्षा होती रहे तथा सुधार के क्षेत्रों की पहचान हो एवं सही समय पर उच्चस्तरीय सहयोग एवं आवश्यक सुधारात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. इसके लिए दर्पण एप्प प्रभावी साबित होगा.