बिहार राज्य के जिला मुंगेर से गंगा रजक मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि14-15 जून डीएवी जमालपुर के प्रांगण में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया| कार्यशाला का विषय सामाजिक विज्ञान एवं विज्ञान के प्रभावशाली शिक्षण एवं मूल्यांकन था|  इस कार्यशाला की शुरुआत भागलपुर प्रक्षेत्र के निदेशक श्री के.के सिंहा के द्वारा किया गया| इस मौके पर निदेशक  ने कार्यशाला को प्रभावशाली एवं  रोचक बनाने पर बल दिया। इसके अलावा उन्होंने कार्यशाला में आए शिक्षकों को विभिन्न शिक्षण पद्धति को छात्रों के बीच सरल एवं रोचक तरीके से प्रस्तुत करने पर बल दिया।इस कार्यशाला में  भागलपुर प्रक्षेत्र के सभी विद्यालयों के  प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया|  इस अवसर पर कार्यशाला के  ज्ञान साधन व्यक्ति के रूप में डीएवी कहलगांव के  प्राचार्य श्री एस कुंडू, डी ए वी मथुरापुर के  प्राचार्य श्री विरेंद्र कुमार के अलावा मेजबान विद्यालय के  प्राचार्य श्री एस भुजबल मौजूद थे। इस कार्यशाला में शिक्षण कार्य में आने वाली समस्याओं का  निवारण एवं शिक्षण को प्रभावशाली बनाने के विभिन्न तरीकों पर चर्चा की गई| इसके लिए विभिन्न विद्यालयों  से आए  शिक्षक प्रशिक्षकों ने अपने अपने विषयों के शिक्षण में आने वाली समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए  जिससे शिक्षण कार्य सरल और रोचक बन सके।