बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि अप्रैल माह में ही गर्मी उफान पर है,आसमान से सूर्य आग का गोला बरसा रहे हैं।सुबह से ही सूर्यदेव प्रचंड रूप धारण कर ले रहे हैं तो गर्म पछुआ हवा भी लोगों को झुलसा रही है।तेज धूप और लू के थपेड़ों से जिंदगी बेहाल होती जा रही है तथा लोग घरों में नजरबंद होते जा रहे हैं।वहीं इस गर्मी के वजह से बाजार को भी बेहाल कर दिया है क्योकि तेज धूप के कारण लोग बाजार आने की भी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।तेज धुप के कारण लोग चेहरे को ढककर बाहर ही निकल पा रहे हैं लेकिन इसके बाद भी लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है.इस बढ़ती धुप के कारण स्कूली छात्रों को सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यहां तक कि स्कूल मॉर्निंग हो जाने के बावजूद भी छात्रों को राहत नहीं मिल पा रही है।