बिहार राज्य के मुंगेर जिले से विपिन कुमार ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में पछुआ पवन चलने से ठण्ड का प्रकोप बहुत बढ़ गया है,जिससे लोगों को बहुत परेशानी हो रही है। पिछले तीन-चार दिनों से मौसम में बदलाव आया है। दो दिनों की रिमझिम बारिश के बाद पछुआ हवा चलने के कारण वातावरण में ठण्ड बढ़ गया है।जहाँ सुबह लोग कनकनी से परेशान दिखते हैं वहीं धुप आने पर राहत महसूस करते हैं।शाम होते ही फिर से कनकनी बढ़ जाती है।सुबह स्कूल जानेवाले बच्चों को भी ठण्ड में दिक्कत हो रही है।