बिहार राज्य के मुंगेर जिले से दीपक कुमार आर्य ने मोबाईल वाणी के माध्यम से बताया कि रसोइयों द्वारा विगत 15 दिनों से हड़ताल पर चले जाने से प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में सरकार द्वारा संचालित मध्यान भोजन पूरी तरह बंद हो गया है ,जिससे स्कूल में बच्चों की उपस्थिति आधी रह गई है। रसोइये पंद्रह दिनों से अपने मानदेय को बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर हैं।ससोईया संघ के अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में बारह सौ रुपये मानदेय मिलता है,इतने पैसे में जीवन व्यतीत करना काफी कष्टकर है। जिला प्रशासन द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं किए जाने के कारण भी मध्यान भोजन की व्यवस्था चरमराई हुई है।