बिहार राज्य के जिला मुंगेर से विपिन कुमार मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते है कि ठंड के साथ पछुआ हवा ने बढाई कपकपी और इससे आम जन-जीवन प्रभावित हो रहा है।मुंगेर प्रखंड क्षेत्र में कड़ाके की ठण्ड बढ़ने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।वही धुप खिलने से दिन में लोगों को थोड़ी राहत महसूस होती है लेकिन सुबह-शाम कड़ाके की ठण्ड पड़ने से लोग अपने अपने घरों में कैद होकर रहने को विवश है।इस बढ़ती ठण्ड के कारण बाजारों में भी आम दिनों की अपेक्षा चहल-पहल कम देखी जा रही है। वही स्कूल जा रहे छात्रों को भी ठण्ड में परेशानी हो रही है तथा सरकारी कार्यालयों में भी लोग काफी कम संख्या में देखने को मिल रहे है।पछुवा हवा का असर व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर भी देखने को मिल रहा है जिसकारण रोजी-रोटी चलाने में भी बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।वही बेघर और गरीब परिवारवालों के लिए ठण्ड का मौसम कहर बन कर टूट रहा है इसलिए जिला प्रसाशन तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा इसपर उचित कदम उठाने चाहिए।